उत्तराखण्ड में भगवान शिव जी के कई ऐसे मंदिर हैं जिनका इतिहास कई वर्षो पुराना है हमारे गाँवों में स्थित मड़किया महादेव मंदिर भी एक स्वनिर्मित मंदिर है यह महादेव का एक ऐसा स्थान है जो स्वयं निर्मित हुआ है। यहाँ भगवान शंकर का स्वयंभू शिवलिंग विद्यमान हैं। यह मंदिर सड़क मार्ग से काफी नीचे है। अतः उन्ही के दिव्य रूप को सड़क के किनारे एक मंदिर के रूप में बनाया गया है। जहां पर श्रावण माह में हर वर्ष भोले नाथ का गुणगान एवं भंडारा किया जाता है।
अतः भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर सदा हमारे ग्राम एवं सभी ग्राम बंधुओ की रक्षा करते रहें।
“हर हर महादेव”