माँ कालिका भी शक्ति के एक रूप में उत्तराखण्ड में कई जगह विद्यमान (मौजूद) है। यह माँ दुर्गा एवं भगवती का ही प्रचंड रूप हैं। हमारे गाँव में माँ कालिका का मंदिर भगवती मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित है। यह मंदिर उन्ही देवी काली को समर्पित है जो पिथौरागढ़ की माँ हाट कालिका गंगोलीहाट में, देहरादून में माँ काली एवं माँ काली धारी देवी तथा टिहरी की माँ कालिका आदि हैं।

समय – समय पर माँ कालिका की गौंपई एवं भंडारा किया जाता है एवं भ्रातृ मंडल द्वारा माँ कालिका मंदिर को भी नवनिर्मित किया गया।

माँ कालिका की असीम अनुकम्पा हम सभी ग्राम बंधुओ पर सदा बनी रहे।

“जय माँ कालिका