“बजरंग बली जी” का मंदिर हमारे गाँवों से लगभग 1 किलोमीटर की चढ़ाई पर माँ मानिला मंदिर से थोड़ा पहले स्थित है यह मंदिर भी सुन्दर चीड़ के घने पेड़ों के बीच में निर्मित है। इस मंदिर का निर्माण सन् 1906 में श्रीमती झाँपरी देवी धर्म पत्नी स्व० श्री जमन सिंह बिष्ट जी के द्वारा किया गया। यह मंदिर उन्होंने स्व० श्री जमन सिंह बिष्ट जी की याद में समर्पित किया है।

“बजरंग बली जी” तो सदा ही संकट मोचन रहे हैं। हमारे गाँवों में भी इनके अनन्य भक्त हैं। समय-समय पर यहां पर बजरंग बली का गुणगान किया जाता है तथा भोग लगाया जाता है।

“बजरंग बली जी” की असीम अनुकम्पा हम सभी ग्राम बंधुओ पर सदा बनी रहे।

“जय बजरंग बली”


हनुमान मंदिर फोटो गैलरी