देव भूमि उत्तराखण्ड में सभी देवी – देवताओं का निवास है। जिसमें नरंकार देवता को “बड़े-देवता” के रूप में पूजा जाता है। इन्हें भगवान शंकर का ही रूप माना जाता है। नरंकार की पूजा को उत्तराखण्ड में सबसे श्रेष्ट पूजा के रूप में मन जाता है। इन्हें उत्तराखण्ड में बाबा के रूप में पूजा जाता है। हमारे गाँवों में बाबा नरंकार के अनन्य भक्त हैं। इनकी पूजा अर्चना में नाथ सम्प्रदाय को भी आमन्त्रित किया जाता है। हमारे गाँवों में बाबा – नरंकार का भव्य मंदिर बनाया हुआ है।

समय-समय पर विशाल पूजा की जाती है। बाबा जी सभी भक्तों को अपनी छ्त्रछाया में रखकर सदा खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करें।

“जय बाबा नरंकार