ग्राम ईन्डा उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कुमांऊँ क्षेत्र के अल्मोड़ा जिले में भिक्यासैंण तहसील के अन्तर्गत स्थित है। ईन्डा गाँव तहसील मुख्यालय से भिक्यासैंण – ईन्डा – द्वाराहाट सड़क मार्ग द्वारा 10 किलोमीटर की दूरी पर है। गाँव का मुख्य बाजार भिक्यासैंण है जहां बैंक, हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, रेस्टोरेंट्स, होटल्स एवं राजकीय और प्राइवेट शिक्षण संस्थान उपलब्ध हैं।
ईन्डा गाँव बड़े थोकदारों का गाँव हैं यहां कुमाऊँ के प्रतापी राजा सूर्यवंशी कत्यूर एवं महान न्यायकारी राजा ग्वेल देवता के अनन्य भक्त हैं। गाँव में लगभग 70 परिवार हैं जिसके 150 सदस्य गाँव में एवं 2500 सदस्य शहरों में रहते हैं। गाँव दूध व्यवसाय, फसल उत्पादन, सब्जिया उत्पादन, फल उत्पादन, पशु पालन, मुर्गी पालन एवं परिवहन व्यवस्था (जीप , टैक्सी) के साथ – साथ शिक्षा, बिजली एवं पानी की सुविधा से भी पूरी तरह परिपक़्व है।
शिक्षा व्यवस्था –
(1) प्राइमरी पाठशाला – ईन्डा डोब
(2) नवज्योति इंटरमीडिएट कॉलेज, सिनार
(3) विनायक इंटर कॉलेज, जमोली
(4) डॉ.प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, भिक्यासैंण
गाँववालों ने अपनी धार्मिक आस्था रखते हुए बीते वर्षों में गाँव के प्रमुख देवालयों को बड़े भव्य रूप से बनाया है, जो इस प्रकार हैं –
(1) भगवती माता मंदिर
(2) भूमि देवता मंदिर
(3) मानिला माता मंदिर
(4) महांकाली माता मंदिर
(5) कालिका माता मंदिर
(6) ग्वेल देवता मंदिर
(7) हनुमान मंदिर
(8) नरंकार देवता मंदिर
(9) मड़किया महादेव मंदिर
वार्षिक अगन्याव (अन्न की भैंट) चढ़ाने हेतु ग्राम के क्षेत्रपाल देवता –
(1) भूमि देवता
(2) चमुआं देवता
(3) ग्वेलदेरानी देवता
(4) तीनेधार देवता
ग्राम-ईन्डा एक आदर्शवान एवं रमणीय तथा धार्मिक आस्थावान गाँव है।
गाँव में वर्तमान संचालित सरकारी योजनाओं की सूची:
(1) कृषक उन्नति योजना
(2) गर्भवती मातृ वन्दना योजना
(3) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(4) मुर्गी पालन योजना
(5) किसान सम्मान निधि योजना
(6) स्वच्छ भारत योजना
(7) नौला-मानिला पेयजल योजना
(8) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(9) नारी शक्ति वंदन योजना